सड़क किनारे शव मिलने से पुलिस यह तर्क लगा रही है कि, अज्ञात वाहन की टक्कर से हेमूराम की मौत हुई होगी, वही ग्रामीणों का तर्क है कि, अगर हादसे में मौत होती तो,तत्काल जानकारी हो जाती लेकिन देरी से शव मिला है, ग्रामीणों के अनुसार,शव को लकड़बग्घा ने नोचकर बाहर लाया, तब घटना की जानकारी हुई।