जिसका गांव नेसी व आस पास के लोगों को खतरा था और लोगों में हमेशा चिंता सताई रहती थी। वही घटना हो गई है। गांव नेसी में मारकंडा नदी का तटबंध टूट गया है जिसकी वजह से गांव नेसी सहित आसपास के कई गांव के लोगों की चिंता बढ़ गई है। इससे पहले भी कुछ दिनों पहले यह गांव नेसी में तटबंध टूट गया था।जिसको बड़ी मुश्किल से बंद किया था। आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया है।