फतेहाबाद निवासी 12 वर्षीय अजय निषाद को बाह पुलिस ने महज 4 घंटे में सकुशल खोज लिया। अजय अपनी माँ के साथ फतेहाबाद से बाह आ रहा था। बाह में ऑटो में बैठते समय वह अचानक गायब हो गया, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत बाह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कई टीमों को तलाश में लगाया और अजय को विक्रमपुर गांव से सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।