फगुरम चौकी क्षेत्र के भदरी चौक के पास रात में सड़क हादसे से युवक की मौत हुई थी। इसे लेकर आक्रोशित परिजन ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया था।मौके पर डभरा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रहास सिंह और फगुरम चौकी प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा पहुंचे और परिजन को समझाइश देकर चक्का को सजगता से टला है। परिजन को शासन द्वारा निर्धारित दुर्घटना में मिलने वाली राशि को दिया गया।