उमरेठ थाना क्षेत्र के डोमरी निवासी युवक पर किशोरी ने तीन साल से शारिरिक शोषण करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध पाक्सो एक्ट और दुराचार का प्रकरण कायम किया है। मंगलवार 2 बजे पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। किशोरी ने डोमरी निवासी युवक अजय यदुवंशी के खिलाफ शारिरिक शोषण की शिकायत की।