जिला कुल्लू में गत दिनों हुई भारी बारिश और व्यास नदी के रौंद्र रूप ने भी काफी तबाही मचाई जिससे जगह जगह पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए और बिजली पानी की आपूर्ति भी कई जगहों पर बंद हुई डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने 6 बजे कहा कआज बुधवार को मौसम खुलते ही प्रशासन और सभी विभाग रेस्टोरेशन के कार्य में जुट गए हैं कई जगह पर सड़क मार्ग छोटे वाहनों के लिए शुरू कर दिए गए हैं।