SP विनीतजायसवाल ने सोमवार सुबह 6 बजे बताया कि पूरेललक में धान के खेत में काम कर रही युवती की हत्या के मामले में हत्याआरोपी सनी सिंह को पुलिसमुठभेड़ के दौरान शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया है,जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है,आरोपी ने बालिका का रेकी कर घटना को अंजाम दिया था,कोतवालीदेहात व अन्य टीम CCTV व इलेक्ट्रॉनिकके साक्ष्य आधार पर कार्रवाई कर रही है।