चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन आज बुधवार को रामनवमी पर पूरा शहर श्रद्धा से सराबोर रहा। वहीं सुबह से ही देवी मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। जवारा कलस विसर्जन के साथ ही जगह-जगह हवन-पूजन, कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया गया तथा प्रसाद वितरण भी किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में देवी भक्त प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे।