विस्थापित इलाके में वीरभद्र अपार्टमेंट की घटना बताई जा रही है। एक पति ने पत्नी से विवाद होने के बाद पत्नी को बिल्डिंग से लटका दिया। पड़ोसियों के हल्ला करने पर पति ने पत्नी को ऊपर खींचा यानी उसे छोड़ा। पुलिस भी पहुंची। लेकिन मान मनोबल के भी बाद वह भी चली गईं।तस्वीरें वायरल हो रही है। घटना 16 मई की बताई जा रही है।