ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलाव गांव में महिला को सांप ने काट लिया जिससे महिला की तबियत बिगड़ गई।दरअसल बुधबार की रोज सुबह करीब 8 बजे बिनीता नामक महिला घर का कचरा बाहर फेंकने के लिए गई थी तभी उसे सांप ने पैर के पंजे में काट लिया तो बिनीता नामक महिला दौड़ कर घर के अंदर आई और जमीन पर गिर पड़ी वेसे ही उसने परिजनों को बताया कि सांप ने पैर में काट लिया है।जिसके बा