ग्राम लोढ़ा निवासी राजू बैगा पिता स्व.गोकुल बैगा उम्र 55 वर्ष की घर के बरामदे में जमीन में सोते समय कैली करेत सर्प ने काटा दिया दिया था जिसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी है।जिसका पुलिस और डॉक्टर परिजनों के समझ पोस्टमार्डम करा शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया गया है ।