पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से कायमगंज तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक इजहार आलम की पुत्री सपा नेत्री मारिया आलम ने बाढ़ प्रभावित गांवों में नाव से पहुंची। गांव बहावलपुर,मिस्तनी,इकलहरा, सिवारा, नागा सैय्यद सहित अन्य गांव का दौरा किया। राहत सामिग्री वितरित की है।