छतरपुर के बमीठा थानाक्षेत्र के दिदोनिया गाँव की शासकीय माध्यमिक शाला में उस समय दहशत फैल गई, जब एक युवक ने धारदार हथियार से स्कूल के हेडमास्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। टना शनिवार को दोपहर के समय हुई, जब आरोपी राजू पटेल अपनी माँ, जो स्कूल में रसोइया का काम करती हैं, को मारने के इरादे से आया साथ में टीचर को जख्मी कर हुआ फरार