शहर की आईसीपी बायपास रोड में मंगलवार को दिन के 3:00 बजे खाली टैंकर पलट गई टैंकर पलटने के बाद चालक व उपचालक गाड़ी छोड़कर मौका से फरार हो गए। टैंकर पलटने से कुछ देर के लिए रोड जाम हो गया इसेसे आगे जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर गाड़ियां की लंबी कतार लगी रही हरैया टैकर को सीधा कराया।