सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में एक वार्ड आया का मरीज के परिजन के पीछे चप्पल लेकर दौड़ने का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि आया सत्तन कुशवाहा ने प्रसव के लिए भर्ती महिला के पति से दो हजार रुपए की मांग की। जानकारी के मुताबिक धवारी निवासी वीरेंद्र चौधरी 28 अगस्त को अपनी पत्नी महिमा वर्मा को प्रसव के लिए अस्पताल लाया था।