गांव मीरपुर और अहमदपुर के बीच घग्गर तटबंध में दरार आने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन व ग्रामीण दरार को भरने में जुटे हुए है।ग्रामीणों ने बताया कि घग्गर के तटबंध में दरार आ गई।सूचना पाकर प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है।ग्रामीणों व प्रशासन द्वारा तटबंध में आई दरार को भरने का प्रयास किया जा रहा है।