सिकंदराबाद तहसील के गांव वैर में खनन की सूचना पर एसडीएम सिकंदराबाद का छापा,एसडीएम दीपक पाल को खेतों में दौड़ता देख भाग खड़े हुए खनन माफिया।अंधेरे का फ़ायदा उठाकर खेतों के रास्ते फरार हुए खनन माफिया।मौके से तीन डम्पर और एक जेसीबी मशीन बरामद एसडीएम ने डम्पर व जेसीबी पर कराई सीज़ की कार्रवाई।