इमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत बिकोपुर में जीविका दीदियों ने शनिवार को दस सूत्री मांगों को लेकर बिकोपुर क्लस्टर में जड़ा ताला। वहिं सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए खूब किया नारेबाजी। प्रदर्शन करने के दौरान क्लस्टर का ऑडिट करने पहुंचे एकाउंटेंट निशांत कुमार को क्लस्टर से बीने ऑडिट किए वापिस लौटना पड़ा। वहिं जीविका सदस्य फहमीदा परवीन ने बताया कि सरकार हमल