सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत पिपरई के स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को दोपहर एक बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम, तहसीलदार, बीएमओ, सीएमओ सहित पत्रकार बंधु और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। सभी ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदाताओं के इस योगदान की सराहना करते हुए इसे मानव सेवा की सच्ची मिसाल बताया गया।