मिल एरिया थाना क्षेत्र के,सारस चौराहे पर शुक्रवार को ट्रैफिक विभाग के,दारोगा राम सजीवन से,दबंग व्यक्ति धीरेंद्र सिंह निवासी,कुचारिया थाना भदोखर द्वारा मारपीट की गई थी जिसको लेकर,सिओ सिटी अमित सिंह ने शनिवार को बयान देकर बताया कि ,मिल एरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।