नदबई उपखंड के लखनपुर थाना इलाके में रविवार शाम को गांव अटारी की सपाट पर अचानक एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रॉली में सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा भरतपुर आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।