ढोढर आज रविवार दिनांक 24 अगस्त को सुबह 6:00 बजे कालूखेड़ा फंटा फोरलेन दरगाह के सामने जावरा से मंदसौर साइड जारहे अगले ट्रक चालक ने स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगाया पीछे आ रहे ट्रेलर वाहन ट्रक के पीछे जा घुसा ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अगला ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर रवाना हो गया।ट्रेलर वाहन रोड पर खड़ा इससे वाहनों के दो लंबी-लंबी कतारें लगी।