रतलाम में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले को धाकड़ समाज ने घेर लिया। उन्हें काले झंडे दिखाए। उनकी कार के शीशे मुक्के मारकर तोड़ दिए। इस घटना को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने उन पर हमला किया। वहीं कांग्रेस ने स्टेशन रोड थाने में नामजद शिकायत की। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के लिए एफआईआर दर्ज की है।