जनकवि गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ की शुक्रवार को पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उनकी पुण्यतिथि पर जनगीत गाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। दोपहर करीब 03 बजे तक चले कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि लोग ‘गिर्दा’ को जनकवि के साथ एक आंदोलनकारी के रूप में भी याद करते हैं। वह समाज के संबसे वंचित वर्ग की उन्नति के लिए लिखते रहे। लोगों के हकों के लिए लड़ते रहे।