सांगोद. उपखंड मुख्यालय परिसर पर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर मंगलवार को दोपहर 12बजे सांगोद उपखण्ड मुख्यालय पर राजस्व कार्मिकों ने धरना-प्रदर्शन किया।विरोध तहसील लालसोट (जिला दौसा) के तहसीलदार अमितेश मीना के साथ कुछ वकीलों द्वारा की गई कथित मारपीट और अशो भनीय व्यवहार के खिलाफ किया गया।