घायल लड़का ने कहा कि मुझे मेरे पिताजी के हिस्से की जमीन चाहिए और मेरे चाचा और अन्य लोग जमीन देने से इनकार कर रहे हैं वेलोग उस पर कब्जा भी कर चुके हैं ! हम स्थानीय प्रशासन से मांग करते हैं कि मुझे मेरे पिताजी के हिस्से की जमीन दिलवाई जाए! घायल युवक मोहन कुमार ने कहा कि उनके चाचा ने उनके गर्दन में गमछा डालकर मारने का प्रयास कियालेकिन वह बाल बाल बच गया!