Adityapur Gamharia, Saraikela Kharsawan | Aug 22, 2025
गम्हरिया टायो गेट स्थित डाकघर के पास सर्विस रोड से सटे जमीन पर दिनदहाड़े कचड़ा डंपिंग किये जाने से स्थानीय लोग व राहगीर भड़क गये. साथ ही इस पर आपत्ती जताते हुए उसे तत्काल हटाने की मांग की गयी. शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह पर कचड़ा को डंपिंग किया जा रहा है. वह सर्विस रोड से सटा हुआ है. उसकी बायी ओर डाकघर है, जबकि दायी ओर शिव मंदिर