बांसजोर आजीविका महिला संकुल संगठन सवलंबीसहकारिता समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया, द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा स्वागत भाषण सेतु दीदी सोशांति जोजो द्वारा दिया गया, इस दौरान जेएस एलपीएस बीपीएम द्वारा वार्षिक आम सभा एवं स्व लंबी सहकारी समिति की भुमिका एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।