टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने रविवार रात्रि को पीपलू राजकीय अस्पताल पहुंच सौंदीफल तालाब में तीन बच्चों के डूबने से हुई मौत की घटना को लेकर जानकारी ली। रविवार शाम को सोंधीफल तालाब में कक्षा 10 में पढ़ने वाले तीन बच्चे अंकित बैरवा, सुनील बैरवा, विकास बैरवा की डूबने से मौत हो गई थी।