सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के बसतपुर निवासी अशफाक और शेख रेजाउल्लाह ने मलेशिया भेजने के नाम पर दर्जनों युवकों से ठगी की है इस मामले में ठगी के शिकार लोगों ने डुमरा थाना पहुंचकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है युवकों ने कहा कि उन्हें फर्जी टिकट और वीजा भी काम दिया गया था।