श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं के लिए भरमौर से चंबा तक चलाया गया विशेष बचाव अभियान अधिकारिक तौर पर संपन्न हो गया है। 15 से सोलह हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित भरमौर से अपने-अपने घरों को भेजा गया है। इस दौरान जहां हैलीकॉप्टर के माध्यम से श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा लाया गया तो चंबा जिले से निशुल्क बसों में उनके गंतव्यों तक भेजा गया है।