डीएम पवन अग्रवाल द्वारा बताया गया कि जिले में किसानों को यूरिया की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। डीएम ने बताया कि इस वर्ष 25 अगस्त 2025 तक 35,392.041 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 35.381 मैट्रिक टन अधिक है। वर्तमान में जिले की 145 सहकारी समितियों और खुदरा दुकानों पर पर्याप्त मात्रा खाद उपलब्ध है।