मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा, पुलिस sdop रत्नेश मिश्रा का ट्रांसफर भोपाल हो गया है, जोकि गृह विभाग भोपाल के आदेश पर हुआ। अब गाडरवारा sdop श्रीमती प्रियंका करचाम नगर पुलिस अधीक्षक जबलपुर से एसडीओपी गाडरवारा होगी । जिसकी जानकारी गाडरवारा थाने में प्राप्त जानकारी बुधवार को दी,sdop रत्नेश मिश्रा का स्थानांतरण हुआ,भोपाल।