चरपोखरी में प्रशांत किशोर ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की सत्ता परिवर्तन का भय बिहार के बड़ी पार्टियों को सताने लगा है। जिससे व्याकुल हो कर अनाब सनाब बयान देने लगे है। वहीं शनिवार की शाम 3 बजे के करीब कहा की संजय जसवाल डीजल चोर है। और दूसरे पर गलत आरोप लगता है। अगर उसमे हिम्मत है तो प्रशांत किशोर को जेल भिजवाकर दिखा दे।