वाराणसी के थाना मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित लालपुर चट्टी मार्केट में बुधवार दोपहर 12बजे एक कुत्ते ने 20लोगों को काट लिया। घटना में सुरेश सिंह, लड्डू , आदर्श और निखिल समेत कई अन्य लोग घायल हुए हैं। स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों ने बताया कि कुत्ता अचानक हमला कर रहा है। जिससे मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।