मोतीपुर थाना क्षेत्र के खैरीपुरवा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें महिला केतकी की तालाब में डूबकर मौत हो गई। महिला बाजार से सब्जी लेकर वापस आ रही थी, जब वह गांव के करीब पहुंची तो तालाब के पास बैठ गई। अचानक पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गई और डूब कर मौत गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भेज दिया। जांच जारी।