बुद्धि के देवता भगवान गणेश की जगह जगह बुधवार को स्थापना की गई है। सार्वजनिक स्थलों और घरों में पूजन किया जा रहा है। बुधवार को परासिया मंे रेस्क्यु स्टेशन के समीप मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमाओं के साथ पहंुचे। तरह तरह की प्रतिमाएं लेकर मूर्तिकार आए। बुधवार को चार बजे मूर्तिकार ने बताया कि ज्यादा प्रतिमाएं बनने के कारण इस बार व्यवसाय में मंदी है।