बगीचा के ग्राम घाेरडेगा प्राथमिक शाला में बिते कई दिनाें से शिक्षकाें की लापरवाही देखने काे मिल रही थी,जिसके बाद नाराज ग्रामीणाें ने शिक्षक स्कूल नही पहुंचे ताे शनिवार की दाेपहर लगभग 12 बजे स्कूल के मेन गेट पर ताला बंद कर दिया,और और शाला के बाहर नारे बाजी करने लगे, नाराज ग्रामीणाें ने गांव के सरपंच से पंचनामा तैयार कर विकासखण्ड शिक्षा अधीकारी काे भी अवगत करा