जेठुली गांव में हुई बस्सु मियां की हत्या का ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा कि बस्सु मियां के पुत्र शाहरुख ने दबाव में आकर निर्दोष लोगों को नामजद अभियुक्त बना दिया था। जबकि जेठुली गोलीकांड के मुख्य आरोपी उमेश राय व बच्चा राय ने साजिश रच कर बस्सु मियां की हत्या करवाया है। बख्तियारपुर का अंकित कुमार, प्रेम व श्लोक ने हत्या किया है।