कोतवाली देहात क्षेत्र के करनपुर गांव में जमीन व छज्जा विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार 4 बजे देहात कोतवाल ने बताया कि आरोपी जुगलाशरन तिवारी पुत्र भोला प्रसाद तिवारी को बैसन पुरवा चौराहा स्थित सागर पान भंडार के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर 19 अगस्त को हनुमान तिवारी पर लाठी-डंडे से हमला करने का आरोप है।