विंध्याचल थाना क्षेत्र के गोडसर सरपती गांव में गुरुवार की शाम लगभग 5:00 बजे पंखे का प्लग बोर्ड में लगाते समय गोडसर सरपति गांव निवासी अधेड़ शिवसागर पुत्र हीरामणि जो की झूलस गए वही आनन फानन में अधेड़ को विजयपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजन लेकर गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया अधेड़ मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर पार्सल का काम करते थे।