शुक्रवार को एक शिक्षिका द्वारा झिंझाना थाने पर शिकायत करते हुए बताया कि वह शामली के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाती है और वह बस में सवार होकर झिंझाना आ रही थी। इसी बीच बस में सवार अगडीपुर निवासी विशाल नाम के युवक ने शिक्षिका से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर हाथापाई कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।