उपमंडल नादौन के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पुतडीयाल में बारिश की वजह से गिरी एक परिवार की पशु शाला की दीवार की दीवार गिर गई है। घटना से पहले ही खतरे की संभावना को देखते हुए मवेशी बाहर निकलिए गए थे। पूरी पशुशाला की दीवारें जर्जर हो गई है तथा कभी भी गिर सकती हैं। सोमवार दोपहर के समय बारिश के क्रम के बीच यह नुकसान हुआ है।