जिला मुख्यालय पर घग्घर बहाव क्षेत्र में लगातार पानी की हो बढ़ोतरी को लेकर हनुमानगढ़ जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है गुरुवार को शाम 6:00 हनुमानगढ़ एसडीएम मांगीलाल डीएसपी मीनाक्षी साइबर सीओ कमला पूनिया सहित अधिकारियों ने एसडीआरएफ की टीम के साथ गांव अमरपुरा थेड़ी में घग्घर बहाव क्षेत्र में वोटिंग कर तटबंधों की व्यवस्थाएं देखी।