नेपाल से लगी सीमा को भले ही अभी सील नहीं किया गया है, लेकिन आवाजाही नगण्य है। टनकपुर से लगी सरहद पर कमोबेश सन्नाटा है। एसएसबी और पुलिस की गश्त तेज है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में 8 सितंबर से चल रहे विरोध-प्रदर्शन से नेपाल से लगी टनकपुर सीमा में सन्नाटे का आलम है। नेपाल की ओर आवाजाही तकरीबन नगण्य हो गई है।