विधायक रणबीर सिंह निक्का ने बुधवार शा 4 बजे राजा का बाग पंचायत का दौरा कर वहां बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि फोरलेन द्वारा पुली निर्माण में लगाई गई शेटरिंग में कूड़ा करकट फंसने से सारा पानी लोफो के घरों में घुस गया।उन्होंने कहा कि इस नाले को चेनेलाइज करने की आवश्यकता है जिसके लिए वो विधायक निधि से 10 लाख रुपये देंगे।