नटेरन में शुक्रवार को जैन समाज द्वारा पर्यूषण पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस प्रातः 10:30 बजे जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ और 12 बजे समापन हुआ। जुलूस में एक दिव्यघोष, एक पालकी, एक बैंड पार्टी और करीब 100-150 जैन समाज के लोग शामिल थे। जुलूस कस्वा के विभिन्न मार्गों से होता हुआ बस स्टैंड नटेरन से वापस जैन मंदिर तक पहुंचा। इस अवसर पर जैन