बदायूँ के थाना उझानी क्षेत्र के उझानी कस्बे के मौहल्ला अयोध्यागंज के रहने वाले इंतजार हुसैन की स्टेशन रोड पर गली में कपड़े सिलने की दुकान है। इंतजार हुसैन ने बताया कि पड़ोसियों का फोन आया कि दुकान में आग लग गई। तब वह आनन फानन में दुकान पर पहुंचे और बमुश्किल आग को बुझाया । लेकिन तब तक दुकान में रखे 30 जोड़ी सूट , 20 जोड़ी ब्लाउज समेत दुकान का काउन्टर जल गया।