एविटी स्टाफ की टीम ने कंसाला गांव के पास से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है जिसके पास एक देसी पिस्टल में एक जिंदा राउंड बरामद हुआ है पुलिस अधिकारी नवीन कुमार ने बताया टीम गस्त कर रही थी जैसे कंसाला रोड पर एक युवक को रोक कर पूछताछ की तो आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल में एक जिंदा राउंड मिला,आरोपी की पहचान बखेता गांव के नवीन के रूप में हुई है।