कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार दोपहर 3:00 बजे करीब टीएल बैठक को संबोधित किया। इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों, ई ऑफिस लोगिन एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में कलेक्टर ने तहसीलदार जीरापुर नरसिंहगढ़ और खिलचीपुर को सीएम हेल्पलाइन में खराब प्रदर्शन करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।